माकन ने ली कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी, दिया इस्तीफा, एक साल तक नहीं लेंगे कोई पद

Last Updated 26 Apr 2017 12:00:07 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद अजय माकन ने पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.


माकन ने दिया इस्तीफा, एक साल तक नहीं लेंगे कोई पद

माकन ने कहा, "मैं हार की जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं. मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं."

उन्होंने कहा, "मैं एक साल तक पार्टी में कोई पद नहीं लूंगा और सिर्फ एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगा."

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आरोपों का जवाब देते हुए माकन ने कहा, "अगर शीला दीक्षित कह रही हैं कि कांग्रेस में आक्रामकता नहीं थी लेकिन शीला दीक्षित और संदीप दीक्षित जब मेरे खिलाफ बोल रहे थे तब मैंने कुछ जवाब नहीं दिया तो शायद ये मेरी आक्रामकता में कमी थी."

माकन ने हालांकि एमसीडी चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि पार्टी ने दिल्ली में वापसी की है और इसके मतदाता लौटे हैं.

ईवीएम के मुद्दे पर माकन ने कहा कि अगर ईवीएम पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो चुनाव आयोग को ईवीएम के मुद्दे पर जांच करनी चाहिए.

उन्होंने एमसीडी चुनाव में जीत के लिए भाजपा और मनोज तिवारी को बधाई दी.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment