भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Last Updated 23 Apr 2017 04:11:43 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एमसीडी चुनाव में लोगों से भाजपा को वोट न देने की चेतावनी पर दिल्ली की भाजपा इकाई ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.


आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (file photo)

दिल्ली भाजपा ने श्री केजरीवाल के फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने की भी मांग की है.   

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

पार्टी ने बयान में कहा कि एमसीडी चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है जबकि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भाजपा के खिलाफ ऐसा बयान देकर और अपने फेसबुक पेज पर इसे पोस्ट करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

गौरतलब है कि श्री केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को अंबेडकर नगर में जनसभाएं की थी जिसमें उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर आपने भाजपा को वोट दिया तो आपके बच्चों को डेंगू होगा. दिल्ली कूड़ेदान बन जाएगी.

केजरीवाल एमसीडी चुनाव प्रचार खत्म होने के तीन घंटे पहले मीडिया से बात कर रहे थे और उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि राज्य में बिजली-पानी की सप्लाई बाधित करने के लिए भाजपा-कांग्रेस वाले साजिश रच रहे हैं. दिल्लीवासियों को इससे सावधान रहना चाहिए.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment