दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिये तैयारियां मुकम्मल

Last Updated 22 Apr 2017 09:07:51 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी के लगभग 1.30 करोड़ मतदाता रविवार को नगर निगम चुनाव के लिये मतदान कर 272 पाषर्दों का चयन करेंगे.


MCD चुनाव के लिये तैयारियां मुकम्मल.

भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शुक्रवार को खत्म हुये धुंआधार चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं का लुभाने के लिए सारे जतन किए. इस चुनाव से उभरी राजनीतिक तस्वीर का प्रभाव दिल्ली से इतर अन्य राज्यों में भी देखा जा सकता है.

इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने कल के मतदान के लिये तैयारियां पूरी कर ली हैं. आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों नगर निगम के चुनाव में कल होने वाले मतदान के लिये कुल 13022 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. सभी केन्द्रों पर ईवीएम सहित मतदान संबंधी सभी जरूरी सामान पहुंचा दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ सभी मतदान केन्द्रों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित कर दिये हैं. वहीं सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के मद्देनजर चुनावकर्मियों की सहूलियत के लिये दिल्ली मेट्रो कल सुबह चार बजे से मेट्रो रेल का परिचालन करेगी.

राज्य चुनाव आयोग ने निगम चुनाव में 774 स्थानों पर 4748 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किया है. इसके मद्देनजर मतदान से लेकर 26 अप्रैल को मतगणना होने तक, संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के 56 हजार जवानों के हाथों में सौंपी गई है.


   
जानकारों की राय में इस बार का निगम चुनाव परिणाम देश की राजनीतिक राजधानी के सियासी फलक को नया रंगरूप देने के अलावा तीनों दावेदार दलों के राजनीतिक भविष्य के लिये भी अग्नि परीक्षा साबित होगा. एक तरफ इस चुनाव का परिणाम पिछले विधानसभा चुनाव में 67 सीट जीतने का इतिहास बनाने वाली आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता का पैमाना बनेगा वहीं दिल्ली की राजनीति में हाशिये पर जा पहुंची भाजपा और कांग्रेस के सियासी भविष्य की तस्वीर भी साफ हो जायेगी.

इस चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप के लिये अपने जनाधार को बरकरार रखने की चुनौती है. जबकि पिछले दस साल से निगम की सत्ता पर काबिज भाजपा का लक्ष्य देशभर में चल रही मोदी लहर के सहारे एक बार फिर सत्ता की नाव को पार लगाना है. वहीं विधानसभा में सूपड़ा साफ करा चुकी कांग्रेस के लिये यह चुनाव खोई जमीन वापस पाने का अवसर है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment