सोमवार को मेट्रो सेवा रहेगी सामान्य लेकिन चार स्टेशनों पर निकास होगा बंद

Last Updated 19 Mar 2017 07:39:41 PM IST

जाट आंदोलन के मद्देनजर सोमवार को प्रस्तावित दिल्ली कूच स्थगित होने के बाद मेट्रो रेल सेवा भी यथावत बहाल रहेगी.




चार स्टेशनों पर बंद होगा निकास (फाइल फोटो)

रविवार को जाट आरक्षण संघर्ष समिति के इस फैसले के बाद मेट्रो प्रशासन ने मध्य दिल्ली के 12 स्टेशन बंद करने और दिल्ली से इतर एनसीआर के अन्य शहरों में मेट्रो परिचालन बंद करने के फैसले को वापस ले लिया.

हालांकि सोमवार को एहतियातन चार स्टेशनों केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग पर निकास सुविधा बंद रहेगी. इन स्टेशनों पर प्रवेश सुविधा मिलेगी.



मेट्रो प्रशासन की ओर से जारी बयान के मुताबिक रविवार और इसके बाद भी मेट्रो सेवा यथावत बहाल रहेगी. दिल्ली पुलिस के परामर्श पर मेट्रो प्रशासन ने रविवार रात साढ़े ग्यारह बजे से एनसीआर के शहर गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव से मेट्रो परिचालन बंद करने और रात आठ बजे से मध्य दिल्ली के 12 स्टेशन अग्रिम आदेश तक बंद करने का ऐलान किया था.

इस बीच रविवार को आंदोलनकारियों ने केन्द्र और राज्य सरकार के साथ बातचीत के बाद दिल्ली कूच स्थगित करने का फैसला किया. इसके बाद दिल्ली पुलिस के परामर्श पर मेट्रो ने अपना फैसला वापस ले लिया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment