चिड़ियाघर में साथी की कमी से जूझ रहे कई वन्यजीव

Last Updated 26 Feb 2017 10:45:42 AM IST

दिल्ली के चिड़ियाघर में कई वन्यजीव साथी के अभाव का सामना कर रहे हैं.


(फाइल फोटो)

दि नेशनल जूलॉजिकल पार्क जू में दो मादा गैंडे, एक लकड़बग्घा, एक नर अफ्रीकी हाथी, नर तेंदुआ, जगुआर ऐसे जानवर हैं जिनके पास साथी नहीं है. पिछले साल चिड़ियाघर में र्बड फ्लू फैला था जिसमें 14 जलपक्षियों की मौत हो गई थी. उसके बाद से चिड़ियाघर इस संकट का सामना कर रहा है.

चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया कि र्बड फ्लू के बाद से ‘जू एक्सचेंज’ कार्यक्रम नहीं हो पाया है और इसलिए यहां कोई भी नया जानवर या पक्षी नहीं लाया जा सका है.

गैंडा मां-बेटी अंजू और मंजू के पास बीते कई वर्षों से कोई नर साथी नहीं है. शंकर नाम का अफ्रीकी हाथी पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने चिड़ियाघर को भेंट किया था लेकिन उसकी साथी बोम्बई की कई वर्षों पहले मौत हो गई. वह तब से अकेलेपन का सामना कर रहा है.

हाल ही में यह हाथी अपने हिंसक बर्ताव के चलते खबरों में आया था जब उसने अपने महावत को घायल कर दिया था. विशेषज्ञ बताते हैं कि अकेलेपन के शिकार पशु बैचेन हो जाते हैं और उनके व्यवहार में भी बदलाव आ जाता है.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment