सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, 20 घायल

Last Updated 04 May 2014 01:13:28 PM IST

नासिक में राहुद घाट पर राज्य परिवहन की एक बस और एक गैस टैंकर की एक दूध के टैंकर के साथ भिडन्त होने से दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए.


गैस टैंकर

पुलिस ने रविवार को बताया कि नासिक से करीब 73 किलोमीटर दूर स्थित चांदवाड़ से मालेगांव जा रहे दूध के टैंकर से विपरित दिशा से आते गैस टैंकर और खामगांव से आ रहे महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की बस की कल शाम भिडन्त हो गयी.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में पांच बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए.

मृतकों में से चार की पहचान- अकोला के निखिल विसापुरे (सात), चैतन्य विसापुरे (पांच), मालेगांव में सांगामेर के गणोश तिसगे (30), चालीसगांव के असलम खान (25) के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि अभी एक शव की पहचान होनी बाकी है.

टक्कर के बाद टैंकर से गैस रिसना शुरू हो गया था, इसके कारण वाहनों का मार्ग बदलकर देवला और मनमाड कर दिया गया.

पुलिस ने बताया कि घायलों को चांदवाड़ और नासिक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment