मुंबई बम धमाकों में मोस्ट वान्टेड इकबाल मिर्ची की लंदन में मौत
अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम करीबी और मुंबई बम धमाकों में मोस्ट वान्टेड इकबाल मिर्ची की लंदन में मौत हो गई है.
![]() इकबाल मिर्ची (फाइल फोटो) |
लंदन में बुधवार रात मिर्ची को दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उसकी मौत हो गई. मिर्ची के परिवार ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. मिर्ची लंदन और दुबई में दाऊद का कारोबार देखता था.
मिर्ची को दिल की बीमारी थी और उसकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. भारत को मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में इकबाल मिर्ची की तलाश थी. भारत उसके प्रर्त्यपण की मांग भी कर चुका था, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी.
मुंबई में पत्रकार जेडे मर्डर केस के तार भी मिर्ची से जुड़े बताए जाते हैं. मिर्ची को 2004 में अमेरिका में प्रवर्तन अधिकारियों ने भी हिरासत में लिया था.
गौरतलब है कि इकबाल मिर्ची का असली नाम इकबाल मेनन है. उसके नाम के आगे मिर्ची इसलिए जुड़ा क्योंकि मुंबई के नल बाजार में उसकी मसालों की दुकान थी. 1980 में वह ड्रग तस्करी के धंधे में आया.
1993 में मुंबई ब्लास्ट के बाद वह भारत से फरार हो गया. उसने ऐक्ट्रेस हिना कौसर से दुबई में निकाह किया. काफी समय से वह लंदन में ही रह रहा था.
Tweet![]() |