शिवसेना नेता दत्ता नलावडे का निधन

Last Updated 15 Feb 2013 01:42:38 PM IST

शिवसेना नेता दत्ता नलावडे का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता नीलम गोरहे ने दी.


शिवसेना नेता दत्ता नलावडे का निधन (फाइल फोटो)

नलावडे ने आज रात डेढ बजे जसलोक अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह कुछ समय से सांस की बीमारी की समस्या से पीडित थे. उनके परिवार में तीन बेटियां हैं.

गोरहे ने कहा कि अंतिम संस्कार वर्ली में अपराह्न तीन बजे किया जायेगा.

शिवसेना-भाजपा के शासनकाल में नलावडे महाराष्ट्र विधानसभा में 1995 से 1999 के बीच विधानसभा अध्यक्ष थे. वह चार बार विधायक रहे और 1986 में एक वर्ष के लिए मुंबई के मेयर रहे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment