गढ़चिरौली में मुठभेड़, छह नक्सली मारे गए
Last Updated 20 Jan 2013 02:10:32 PM IST
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार तड़के एक मुठभेड़ में दो महिला काडरों समेत छह नक्सली मारे गये.
![]() गढ़चिरौली में मुठभेड़, छह नक्सली मारे गए (फाइल फोटो) |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अहेरी ताल्लुक में गोविंदगांव के निकट जंगलों में यह मुठभेड़ हुई.
कल रात पुलिस का एक दल नक्सल विरोधी अभियान के तहत नियमित गश्ती पर था, जब नक्सलियों ने उनपर गोलियां चलायीं। जवाबी कार्रवाई में
पुलिस ने भी गोलीबारी की. पुलिस ने कहा कि मारे गये नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हुयी है.
सभी शवों को अहेरी पुलिस मुख्यालय लाया गया है. इस बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ कुछ घंटे जारी रही और तड़के लगभग ढाई बजे खत्म हुई.
यहां मिली कुछ खबरों के अनुसार मारे गये लोगों में एक स्थानीय दलम (सशस्त्र इकाई) के वरिष्ठ सदस्य शामिल थे.
Tweet![]() |