Lucknow में पतंग उड़ाने को लेकर हुए झगड़े में एक शख्स की मौत

Last Updated 15 Oct 2023 03:47:39 PM IST

पतंग उड़ाने को लेकर दो लड़कों के बीच हुई लड़ाई ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि इसमें एक व्‍यक्ति की जान चली गई। एक लड़के का पिता दूसरे के घर शिकायत करने गया और उसके रिश्तेदारों ने कथित तौर पर उसे तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। पीड़ित को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।


one-person-died

पतंग उड़ाने को लेकर दो लड़कों के बीच हुई लड़ाई ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि इसमें एक व्‍यक्ति की जान चली गई। एक लड़के का पिता दूसरे के घर शिकायत करने गया और उसके रिश्तेदारों ने कथित तौर पर उसे तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। पीड़ित को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस के मुताबिक, दुबग्गा के बसंत कुंज इलाके में रहने वाले 12 साल के जैद और 10 साल के सुफियान के बीच पतंग उड़ाने को लेकर झगड़ा हो गया और सुफियान ने जैद की पिटाई कर दी। घटना शनिवार की है।

पुलिस ने कहा कि जब ज़ैद के माता-पिता, मोहम्मद फुरकान और शाहजहां सुफियान के घर गए, तो उसके माता-पिता और रिश्तेदारों ने फुरकान को एक कमरे में बंद कर दिया और उसकी पिटाई की।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने दोनों पक्षों को इलाके के आम्रपाली पुलिस बूथ पर बुलाया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई और वे घटनास्थल पर पहुंचे।

अतिरिक्त डीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि फुरकान (40) पुलिस बूथ पर बेहोश हो गया।

सिन्हा ने कहा कि सूफियान की मां ने आरोप लगाया कि फुरकान नशे में रहता था और पड़ोस की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करता था।

सिन्हा ने कहा कि कुछ मिनट बाद फुरकान को दुबग्गा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फुरकान के रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस अधिकारियों ने सुफियान के परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया और प्राथमिकी दर्ज की।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment