मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों के चयन को लेकर Congress Election Committee की बैठक, खरगे कर रहे अध्यक्षता

Last Updated 13 Oct 2023 12:27:11 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को अगले महीने होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता की।


मल्लिकार्जुन-खड़गे

साल के आखिरी में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने इन पांच राज्यों की तारीख का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

वहीं सभी पांच राज्यों की वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। बीजेपी (BJP) ने मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। जबकि, कांग्रेस (Congress) ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को अगले महीने होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, अंबिका सोनी, एमपी कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ और कई अन्य लोग भी शामिल हुए। पार्टी के एक नेता ने कहा कि पार्टी मुख्यालय में सीईसी की बैठक के दौरान ज्यादातर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे।

230 सदस्यीय मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होंगे जबकि 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को चुनाव होंगे।

वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। कांग्रेस सीईसी ने पिछले हफ्ते एमपी विधानसभा के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए बैठक की थी और 140 से अधिक सीटों पर चर्चा की गई थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment