उज्जैन में मासूम के साथ दरिंदगी की जांच SIT के जिम्मे

Last Updated 27 Sep 2023 09:27:27 PM IST

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में 12 साल की नाबालिग दरिंदगी का शिकार बन गई। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन का ऐलान करते हुए बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

दरअसल, जिले के बडनगर इलाके में 12 साल की लड़की सड़क पर खून से लथपथ पाई गई। उसे दुष्कर्म के बाद सड़क पर छोड़ दिया गया था। लड़की मदद के लिए भटकती रही। एक आश्रम के पुजारी ने पीड़िता की मदद की और अस्पताल भेजा।

इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उज्जैन मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। एक संदिग्ध को हिरासत मे लिया गया है। जांच के आधार पर कड़ी कारवाई की जाएगी।

इस मामले के सामने आने के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आईएएनएस
उज्जैन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment