MP: उमरिया में कार पेड़ से टकराई, दो सरकारी कर्मचारी सहित 5 लगों की दर्दनाक मौत

Last Updated 25 Sep 2023 11:41:32 AM IST

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है जिनमें दो सरकारी अधिकारी बताए जा रहे हैं।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पाली रोड क्षेत्र में एक आयोजन स्थल से लौट रहे लोगों की कार अनियंत्रित हो गई और वह एक पेड़ से टकरा गई। यह हादसा पाली थाने के घुनघुटी चौकी के मजगांव क्षेत्र में हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार में शहडोल जिले में पदस्थ खनिज विभाग के निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी और लोक सेवा प्रबंधन के अश्वनी दुबे के अलावा तीन अन्य लोग सवार थे, जो शहडोल से रीवा आए थे और एक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। तभी उमरिया जिले के हाईवे पर यह हादसा हो गया।

इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ा। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
 

आईएएनएस
उमरिया/शहडोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment