MP में भ्रष्टाचार पर सियासी जंग, कमलनाथ के तंज पर शिवराज का पलटवार

Last Updated 28 Jun 2023 06:32:10 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी दलों और उनके नेताओं पर भ्रष्टाचार को लेकर किए गए हमले के बाद राज्य की सियासत में भ्रष्टाचार पर सियासी जंग तेज हो गई है। भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है। तो, शिवराज सिंह चौहान ने भी पलटवार किया है।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को भोपाल में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में आए तो उनके निशाने पर विपक्ष था। उन्होंने विपक्षी दलों के साथ उनके नेताओं पर जमकर आरोप लगाए और उन्हें घोटालों से भी जोड़ा। प्रधानमंत्री मोदी के हमले के बाद राज्य में सियासी वार-पलटवार तेज है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर विपक्ष पर किए गए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मोदी का इशारा शिवराज सिंह चौहान की तरफ हो सकता है।

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा। ये संकल्प है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, भारतीय जनता पार्टी की सरकार का। जितने भी बड़े-बड़े घोटाले करने वाले हैं, वो सभी कार्रवाई की डर से ही तो इकट्ठा हो रहे हैं। उनमें वैचारिक एकता नहीं है। उनकी सोच एक समान नहीं है। उनके समान कार्यक्रम नहीं हैं। वो अलग-अलग राज्यों में बुरी तरह लड़ रहे हैं। एक-दूसरे की गर्दन काटने के लिए उतारू रहते हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, गड़बड़ी की है तो मोदी छोड़ेंगे नहीं। मध्य प्रदेश और बाकी राज्यों में गड़बड़ी करने वाले किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे। कांग्रेस केवल झूठ की गारंटी देती है। 'गरीबी हटाओ' कब कहा था कांग्रेस ने, इंदिरा गांधी ने 1971 में नारा दिया था- गरीबी हटाओ। गरीबी हटी क्या...? सरेआम झूठ बोलना, गारंटी केवल झूठ बोलने की है। कर्जा माफ किया 10 दिन में? बेरोजगारी भत्ता दिया क्या? समूह का कर्जा माफ किया क्या? फसलों पर कोई बोनस दिया क्या इन्होंने? कौन से वचन पूरे किए इन्होंने...?

उन्होंने आगे कहा, एक के बाद एक झूठ बोलते गए। फिर गारंटी देने आए हैं। इनकी गारंटी सच है। केवल भ्रष्टाचार की गारंटी, महिलाओं के अपमान की गारंटी, नौजवानों को ठगने की गारंटी, किसानों को छलने की गारंटी, धोखा देने की गारंटी और ऐसे गारंटी देने वाले जनता की नजरों से उतर चुके हैं। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से राज्य के अलग-अलग हिस्से में पोस्टर चिपकाने का दौर भी जारी है, जिसमें कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के नाम और तस्वीरों का जिक्र करते हुए भ्रष्टाचार व घोटाले किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment