हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी : मोदी

Last Updated 28 Jun 2023 07:14:41 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तय किया है कि वह तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के बजाए ‘संतुष्टिकरण’ के रास्ते पर चलेगी।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों के अहम शहरों को जोड़ने वाली पांच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद यहां भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘पार्टी कार्यकर्ता भाजपा की सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने कहा कि आजकल एक नया शब्द सुनने को मिल रहा है वह है ‘गारंटी’’। मोदी ने विपक्षी दलों के कथित घोटालों की लंबी सूची गिनाते हुए कहा कि ‘भाजपा कार्यकर्ताओं की यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वे लोगों को बताएं कि असल में ये विपक्षी दल किस चीज की गारंटी हैं? यह सारे लोग, दल (विपक्षी) गारंटी हैं, भ्रष्टाचार कर लाखों करोड़ रुपये के घोटाले की। ये सारे मिलकर कम से कम 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘वह भी एक गारंटी देते हैं कि यदि उनकी (विपक्षी दल) घोटालों की गारंटी है तो मोदी की भी हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी है।’ उन्होंने कहा, ‘जिसने गरीब को, देश को लूटा उसका हिसाब तो होकर रहेगा। आज कानून का डंडा चल रहा है, सलाखें सामने दिख रही हैं, तब यह जुगलबंदी दिख रही है। इनका न्यूनतम साझा कार्यक्रम भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई से बचने का ही है।’

तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण के रास्ते पर चलेगी भाजपा

मोदी ने कहा कुछ लोगों द्वारा अपनाई गई तुष्टीकरण की नीति देश के लिए ‘विनाशकारी’ है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने तय किया हमें तुष्टिकरण या वोट बैंक के रास्ते पर नहीं चलना है। हम मानते हैं कि देश का भला करने का रास्ता तुष्टिकरण नहीं है। सच्चा रास्ता है, संतुष्टिकरण..। जहां भी भाजपा की सरकार है वहां हम संतुष्टिकरण के रास्ते पर हैं; यह मेहनत वाला रास्ता होता है, पसीना बहाना पड़ता है।’

मुसलमान बेटियों पर तीन तलाक का फंदा उन पर अत्याचार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन तलाक का समर्थन करने वाले वोट बैंक के ‘भूखे’ लोग मुस्लिम बेटियों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘तीन तलाक से नुकसान सिर्फ बेटियों का नहीं होता, इसका दायरा बड़ा होता है उनके परिवार का भी नुकसान होता है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मिस्र में 80-90 साल पहले तीन तलाक खत्म कर दिया गया था। दुनिया के अनेक मुस्लिम बहुल देशों ने तीन तलाक बंद कर दिया है।’ मोदी ने कहा, ‘तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग है तो यह पाकिस्तान, कतर, जॉर्डन, इंडोनेशिया जैसे देशों में क्यों नहीं है। वहां क्यों बंद कर दिया गया। मैं समझता हूं कि मुसलमान बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटका कर उन पर अत्याचार की खुली छूट चाहते हैं, ये इसलिए उसका समर्थन करते हैं। मैं जहां जाता हूं मुस्लिम बहनें भाजपा और मोदी के साथ खड़ी रहती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ भारत के मुसलमान भाई-बहनों को यह समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़काने का काम कर रहे हैं।’

प्रधानमंत्री ने की समान नागरिक संहिता की पुरजोर वकालत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को समान नागरिक संहिता की पुरजोर वकालत करते हुए विरोधियों से सवाल किया कि दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा?  उन्होंने साथ ही कहा कि संविधान में भी सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार का उल्लेख है। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि विपक्ष यूसीसी के मुद्दे का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने और भड़काने के लिए कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय मुसलमानों को यह समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उन्हें भड़काकर उनका फायदा लेने के लिए उनको बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण पसमांदा (सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े मुसलमान) मुसलमानों के साथ बराबरी का व्यवहार भी नहीं किया जाता है जबकि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के वंचितों (पसमांदा मुस्लिमों सहित) के लिए काम किया है।  उन्होंने कहा, ‘हम देख रहे हैं समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए एक कानून हो, दूसरे के लिए दूसरा, तो क्या वह परिवार चल पाएगा। फिर ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा? हमें याद रखना है कि भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है।’

विनोद श्रीवास्तव/सहारा न्यूज ब्यूरो
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment