Spacer
समय यूपी/उत्तराखंड एमपी/छत्तीसगढ़ बिहार/झारखंड राजस्थान आलमी समय

14 Mar 2023 07:04:22 AM IST
Last Updated : 14 Mar 2023 07:09:58 AM IST

मध्यप्रदेश में 'मुख्यमंत्री कन्यादान योजना' में गड़बड़ी की जांच होगी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश में गरीब परिवार की बालिकाओं के लिए संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के क्रियान्वयन में कथित तौर पर गड़बड़ियों का मामला सामने आया है। यह खरगोन जिले से संबंधित है।

सरकार ने इस शिकायत की जांच कराए जाने का ऐलान किया है।

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी का मामला उठाया और जानना चाहा कि खरगोन जिले में किस तरह की गड़बड़ियां हुई है। साधौ के सवालों का जवाब राज्य सरकार के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने दिया मगर साधौ उनके जवाब से संतुष्ट नहीं थी और उन्होंने कई सवाल पूछे।

कांग्रेस विधायक के आक्रामक रुख के बीच सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह सामने आए। इस पर कांग्रेस की ओर से भी तंज कसे गए और दोनों ओर से सवाल-जवाब का सिलसिला चलता रहा।

सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच जारी सवाल-जवाब के दौरान अध्यक्ष गिरीश गौतम के निर्देश पर संसदीय कार्य मंत्री मिश्रा ने इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कही, साथ ही जांच में विधायक की बातों को भी शामिल किया जाएगा।


आईएएनएस
भोपाल
 

ताज़ा ख़बरें


लगातार अपडेट पाने के लिए हमारा पेज ज्वाइन करें
एवं ट्विटर पर फॉलो करें |
 


फ़ोटो गैलरी

 

172.31.21.212