KUNO NATIONAL PARK : कूनो में चीतों की सुरक्षा को लेकर चिंता, बाड़े के बाहर घूमता नजर आया तेंदुआ

Last Updated 14 Nov 2022 12:36:29 PM IST

मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाये गए चीतों के बाड़े के पास एक तेंदुवा को घूमते हुए पाया गया है। जिससे चीतों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी हैं।


मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो अभ्यारण्य में लाए गए नामीबिया के चीतों की सुरक्षा वन विभाग के लिए चिंता का सबब बन गई है क्योंकि जिन बाड़ों में चीतों को रखा गया है उसके आसपास घूमते हुए एक तेंदुआ नजर आया है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे कूनो अभयारण्य का बताया जा रहा है। यहां नामीबिया से आठ चीते लाए गए हैं, जिनमें से दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया है जबकि छह अभी भी क्वॉरेंटाइन बाड़े में है। इन चीतों को नामीबिया से लाकर कूनो में छोड़ने की कार्यवाही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को हुई थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री स्वयं यहां मौजूद थे।

बताया गया है कि वन विभाग का एक दल उस इलाके से गुजर रहा था, तभी एक तेंदुआ नजर आया और यह तेंदुआ वन विभाग के अधिकारियों की गाड़ी के आगे आगे चल रहा था, इसके बाद से वन विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं और नामीबिया से लाए गए चीतों की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। बाड़े में छोड़े गए चीते शिकार भी करने लगे हैं और उनकी गतिविधियां पहले से ज्यादा बढ़ गए हैं। इसके साथ ही उनकी हर हरकत पर नजर भी रखी जा रही है ।

आईएएनएस
श्योपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment