मध्य प्रदेश: रीवा में बड़ी सड़क दुर्घटना, बस-ट्रेलर की टक्कर में 15 लोगों की मौत; 35 से ज्यादा घायल

Last Updated 22 Oct 2022 10:28:43 AM IST

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक बस के खड़े ट्रेलर से टकराने से बस में सवार 15 लोगों की मौत हो गई और 35 से अधिक अन्य घायल हो गये।


रीवा के जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 11.30 बजे रीवा के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सोहागी घाट में हुई।

उन्होंने कहा कि यह बस तेलंगाना के हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही थी।

हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो व्यक्तियों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और एक व्यक्ति ने रीवा के अस्पताल में दम तोड़ दिया।

रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया, ‘‘इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।’’

उन्होंने कहा कि राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
 


भसीन ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना किस वजह से हुई यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में ज्यादातर यात्री श्रमिक थे जो दीपावली मनाने अपने घर लौट रहे थे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘रीवा में हैदराबाद से गोरखपुर जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ था। इस अत्यंत हृदय विदारक घटना में दिवंगत आत्माओं के प्रति मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ।। ॐ शांति ।। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हमने पूरी रात बचाव अभियान चलाया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों का रीवा में उपचार चल रहा है। इस पूरे दुखद घटनाक्रम से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी अवगत कराया है।’’

चौहान ने कहा कि दुर्घटना में घायल लोगों के उपचार का खर्च मध्यप्रदेश सरकार वहन करेगी। उन्होंने बताया कि मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद बस द्वारा प्रयागराज रवाना कर दिया गया है।

चौहान ने कहा कि ‘‘शव प्रयागराज भेजे जा रहे हैं और इस दुखद परिस्थिति में हम मृतकों के परिजनों के साथ हैं।’’
 

भाषा
रीवा (मप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment