मध्य प्रदेश के बबीना में टैंक की बैरल फटी दो जवानों की मौत

Last Updated 08 Oct 2022 09:54:17 AM IST

मध्य प्रदेश के बबीना में ‘फील्ड फायरिंग’ अभ्यास के दौरान एक टैंक का बैरल फट जाने के कारण थल सेना के दो जवानों की मृत्यु हो गई। इस घटना में एक जवान के घायल होने की खबर है।


मध्यप्रदेश में टैंक की बैरल फटी दो जवानों की मौत

एक अधिकारी ने बताया छह अक्टूबर को बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में वाषिर्क गोलीबारी के दौरान एक टैंक का बैरल फट गया। तीन कर्मियों का एक दल उस टैंक का संचालन कर रहा था।

तीनों सदस्यों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और उन्हें बबीना के सैन्य अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया, दुर्भाग्यवश कमांडर और गनर की जलने के कारण मौत हो गई। चालक का इलाज चल रहा है।

समझा जाता है कि कमांडर एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) थे। थल सेना ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment