भोपाल में मां ही निकली जुड़वा नवजात शिशुओं की हत्यारिन

Last Updated 28 Sep 2022 03:57:00 PM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते सप्ताह जुड़वा नवजात शिशु के लापता होने का राज आखिरकार खुल ही गया। इन दोनों नवजात शिशु की हत्या कर मां ने ही फेंक दिया था। मामला टीटी नगर थाना क्षेत्र का है जहां से जुड़वा नवजात शिशु गायब हो गए थे।


भोपाल में जुड़वा नवजात शिशु हत्या

सपना धाकड़ नाम की महिला कोलार गेस्ट हाउस के पास रहती है और उसने थाने में अपने 16 दिनों के जुड़वा बच्चों के गायब होने की सूचना थाने में दी थी। साथ ही बताया था कि वह बच्चों को फुटपाथ पर लिटा कर शौचालय गई और जब लौट कर आई तो बच्चे गायब थे। उसने पति को भी इस बात की सूचना फोन पर थी और पुलिस ने मामला दर्ज कराया।

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस हरकत में आई और उसने सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया। वह कोलार तिराहे पर एक जगह बच्चों को लिए दिखी उसके बाद वह नजर नहीं आई। यह महिला हबीबगंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर दिखी लेकिन उसके हाथ में बच्चे नहीं थे। उसके बाद महिला ने सिटी बस में सफर किया तब भी उसके हाथ में बच्चे नहीं थे।

टीटी नगर थाने के प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने जब महिला को पूरी तरह भरोसे में लिया और उसे आश्वासन भी दिया तो उसने राज खोल दिया। उसने बच्चों का गला घोट कर हत्या करने की बात स्वीकारी और दोनों बच्चों के शव हबीबगंज थाना क्षेत्र के रवि शंकर नगर कॉलोनी के मंदिर के करीब खाली प्लाट में सीखने की बात स्वीकारी। पुलिस ने इस आधार पर दोनों नवजात शिशुओं के शव बरामद किए।

सपना ने बताया है कि उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है बड़ी बेटी है जिसका एक रिश्तेदार पालन करते हैं। वहीं इन जुड़वा बच्चों को वह कैसे पा लेगी यह उसके दिमाग में सवाल था और उसी के चलते उसने दोनों बच्चों की हत्या की।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment