मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई को कहा आंतरिक सर्जिकल स्ट्राइक
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) संगठन से जुड़े कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पीएफआई पर प्रतिबंध लगाना आंतरिक सर्जिकल स्ट्राइक है।
![]() नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो) |
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में 21 और चार इस तरह कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो पीएफआई से जुड़े हुए हैं। इन सभी से पूछताछ होगी और पूछताछ में जैसे-जैसे सबूत मिलते जाएंगे सारी स्लीपर सेल पकड़ में आते जाएंगे।
पीएफआई पर लगाए गए प्रतिबंध का जिक्र करते हुए गृहमंत्री डा मिश्रा ने कहा कि पीएफआई प्रतिबंध लगाना आंतरिक सर्जिकल स्ट्राइक है, पहले बाहर सर्जिकल स्ट्राइक होती थी, आतंकवादियों पर एयर स्ट्राइक की गई थी, अब आंतरिक सर्जिकल स्ट्राइक है जिससे इसका तंत्र पूरे देश में नेस्तनाबूत हो जाएगा। भारत की एकता अखंडता पर आंच नहीं आने देंगे, यह भाजपा की सरकार है यह तुष्टीकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करती।
राज्य में मंगलवार को दोबारा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पीएफआई के ठिकानों पर दबिश दी। बीते सप्ताह भी पीएफआई के इंदौर और उज्जैन के ठिकानों पर दी गई दबिश में पीएफआई के चार पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर कई दस्तावेज बरामद किए गए थे।
एनआईए ने मंगलवार को भोपाल, इंदौर व उज्जैन के अलावा कई अन्य स्थानों पर दबिश दी थी। इस कार्रवाई में राज्य की एटीएस का भी सहयोग रहा।
| Tweet![]() |