NCB की टीम ने 4 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया, 206 किलो गांजा बरामद

Last Updated 20 Aug 2022 01:04:05 PM IST

मध्य प्रदेश में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एक टीम ने 4 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 206 किलो गांजा बरामद किया है।


NCB की टीम ने 4 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया, 206 किलो गांजा बरामद

पुलिस के अनुसार, भोपाल से करीब 70 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ओडिशा से मादक पदार्थ लाया जा रहा था।

एनसीबी की टीम को गुप्त सूचना मिली और शुक्रवार देर रात छापेमारी की।

एनसीबी (इंदौर डिवीजन) के जोनल डायरेक्टर बृजेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, "सूचना के आधार पर, एनसीबी की टीमों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया था। हमें सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गांजा ले जाया जा रहा था, जो बुधनीन पहुंचेगी।

सीहोर : टोल प्लाजा पर तैनात एनसीबी की टीम ने चार लोगों को दबोचा और ट्रक को सीज कर लिया है।



"यह खेप ओडिशा के सोनपुर से मंगवाई गई थी और इसे सीहोर के बुधनी में एक व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा था। दवाओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये है।"

एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक, इस साल ब्यूरो द्वारा इस तरह की दवाओं की यह 15वीं जब्ती है।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment