MP Municipal Election 2022: नगर निगम में भाजपा और कांग्रेस दो-दो सीट पर आगे

Last Updated 20 Jul 2022 12:14:29 PM IST

मध्यप्रदेश में आज 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में हुए चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। वोटों की गिनती सुबह 9 बजे से शुरू हो गई। जिन 214 नगरीय निकायों के नतीजे आ रहे हैं, उनमें 5 नगर निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषद शामिल हैं।


मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के दूसरे चरण में हुए मतदान की मतगणना जारी है। शुरूआती तौर पर जो रुझान सामने आ रहे हैं उसमें नगर निगम में भाजपा और कांग्रेस के दो-दो व एक स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रही है। राज्य में दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना 43 जिलों के 214 नगरीय निकाय में चल रही है, मतगणना पांच नगरपालिक निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषद में हो रही है।

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, मुरैना में कांग्रेस की शारदा सोलंकी व रीवा में अजय मिश्रा और देवास में भाजपा की गीता अग्रवाल व रतलाम में प्रहलाद पटेल आगे चल रहे हैं, वहीं कटनी नगर निगम में महापैार पर पर भाजपा की बागी और निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति सूरी आगे चल रही हैं।

ज्ञात हो कि नगरीय निकाय के दूसरे चरण में 214 नगरीय निकायों में 72 प्रतिशत मतदान हुआ था। इनमें 70.1 प्रतिशत महिला, 73.9 प्रतिशत पुरूष और 44.3 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। पहले चरण में 11 नगर निगम में चुनाव हुए जिनमें से सात पर भाजपा और तीन पर कांग्रेस व एक पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने महापौर पद पर जीत दर्ज की थी।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment