छिंदवाड़ा से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का बेटा बना महापौर, राहुल गांधी का है मुरीद

Last Updated 19 Jul 2022 07:34:03 AM IST

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से नगर निगम के महापौर पद पर विक्रम आहाके ने जीत दर्ज की है, विक्रम की मां आंगनबाड़ी में काम करती हैं तो पिता किसान हैं।


विक्रम आहाके

विक्रम के राहुल गांधी मुरीद हो गए हैं और उन्होंने विक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर भी अपने विचार और विक्रम की संघर्ष की कहानी साझा की है।

छिंदवाड़ा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का संसदीय क्षेत्र रहा है और वर्तमान में उनके पुत्र नकुल नाथ यहां से सांसद हैं तो इसी जिले से कमलनाथ विधायक हैं। यहां हुए महापौर के चुनाव में विक्रम ने भाजपा के प्रत्याशी को 3786 वोटों से शिकस्त दी है, विक्रम 32 साल के हैं और पेशे से किसान हैं, उनके पिता भी किसान हैं और मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता। इसको लेकर राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर विक्रम की संघर्ष की कहानी लिखी है।

राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, मां आंगनवाड़ी में काम करती है पिताजी किसान हैं और बेटा महापौर।



राहुल गांधी ने आगे लिखा है कि, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस ने 18 साल बाद बड़ी जीत दर्ज की है, कांग्रेस पार्टी के विक्रम ने साबित कर दिया है कि अगर सच्ची मेहनत लगन और ईमानदारी से अपने सपनों के लिए लड़ा जाए, तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है। विक्रम कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष थे और युवक कांग्रेस के जिला सचिव के तौर पर भी संघर्षरत थे, अब छिंदवाड़ा के महापौर होंगे। हमारा सपना है कि एक ऐसा हिंदुस्तान बने, जहां अमीर गरीब में फासला न हो, सबको समानता का अधिकार मिले और कांग्रेस पार्टी जनता से किए गए अपने सभी वचनों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबंद्ध है। मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी को विक्रम पर गर्व है। हमें उनके जैसे ही निडर और पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखने वाले कार्यकर्ताओं की जरूरत है।

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर विक्रम की संघर्ष वाले कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वे जंगल में काम करते दिख रहे हैं तो वही पत्तों से पत्तल बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment