मप्र में 3 विधायक भाजपा में शामिल

Last Updated 14 Jun 2022 03:23:00 PM IST

मध्य प्रदेश की राजनीति मं मंगलवार को एक बड़े घटनाक्रम में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के एक एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। तीनों विधायकों ने भाजपा में शामिल होने वजह क्षेत्र का विकास बताया।


मप्र में 3 विधायक भाजपा में शामिल

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आयोजित समारोह में भिंड से बसपा विधायक संजीव कुशवाह, छतरपुर के बिजावर से सपा विधायक राजेश शुक्ला (बबलू) और सुसनेर से निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा ने भाजपा की सदस्यता ली।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव की मौजूदगी में तीनों विधायकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

तीनों विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि वे भाजपा में अपने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं । विकास ही उनका लक्ष्य है।

भाजप में तीन विधायकों के शामिल होने से 230 विधायकों वाले सदन में भाजपा की सदस्य संख्या बढ़कर 130 हो गई है, वहीं कांग्रेस के 96 विधायक है ।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment