मप्र में कोरोना का रिकवरी रेट 53 प्रतिशत

Last Updated 26 May 2020 09:32:58 PM IST

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयास जारी है। राज्य में मरीजों का रिकवरी रेट 53 फीसदी हो गया है। यह रिकवरी रेट देश के 41़8 से कहीं लगभग 11 फीसदी अधिक है। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी।


मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

आधिकारिक तौर पर बताया गया कि मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट अब 53 प्रतिशत हो गई है। देश की रिकवरी रेट 41़8 प्रतिशत है। इसी प्रकार राज्य में कोरोना की डबलिंग रेट 21 दिन हो गई है। वहीं देश की कोरोना डबलिंग रेट 15़ 4 दिन है।

इंदौर जिले की समीक्षा के दौरान कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इंदौर में सघन सर्वे तथा टेस्ट के माध्यम से मरीजों की जल्द पहचान से मृत्युदर में उल्लेखनीय कमी आ रही है। इंदौर की कोरोना मृत्युदर 3़ 6 है और प्रदेश की 4़ 1 प्रतिशत है और भारत की 2़ 6 प्रतिशत है। गत सप्ताह इंदौर की कोरोना मृत्युदर 1़ 08 प्रतिशत रही। कोरोना मरीजों की डबलिंग रेट बढ़कर 30 दिन हो गई है। शहर के संक्रमित वार्ड की संख्या 79 से 62 रह गई है।

कलेक्टर इंदौर ने बताया कि इंदौर में फीवर क्लीनिक अच्छा कार्य कर रही हैं। इनमें स्वास्थ्य जांच की जा रही है। हर फीवर क्लीनिक पर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। निजी व शासकीय दोनों क्षेत्रों में फीवर क्लीनिक शुरू हो गई हैं।

बताया गया कि इंदौर में 500 बिस्तर वाला सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल बन रहा है, जो 15 जून के आस-पास कार्य करने लगेगा।

इंदौर के संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया कि इंदौर संभाग के सभी जिलों की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। धार में 114 में 104 डिस्चार्ज हुए, खरगौन में 119 में 95, खंडवा में 232 में 184, बड़वानी में 41 में से 30 तथा झाबुआ में 13 में से 6 कोरोना मरीज डिस्चार्ज होकर घर चले गए हैं।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment