रायसेन फिर टापू में तब्दील, बारना डैम से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा

Last Updated 12 Sep 2019 10:42:54 AM IST

लगातार हो रही बारिश से मध्य प्रदेश का रायसेन एक बार फिर टापू में तब्दील हो गया है। बारना डैम से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।


(फाइल फोटो)

बारना डैम के आठों गेट खोले गए हैं। बरेली क्षेत्र में फिर प्रसाशन अलर्ट पर है। बारना पुल पर अभी 15 फिट पानी है। नेशनल हाईवे 12 पिछले 5 दिनों से बंद है। रायसेन का विदिशा से भी सड़क संपर्क टूटा है। पिछले 18 दिनों से विदिशा मार्ग बंद है।

पगनेस्वर में बेतवा पुल पर करीब 20 फिट से ऊपर पानी है। बेतवा पुल पर जलस्तर अभी और बढ़ रहा है। सिलवानी में तेंदोनी नदी उफान पर है। सिलवानी से उदयपुरा मार्ग भी बंद है।

वहीं, रायसेन का सागर से भी सड़क संपर्क टूटा है। बेगमगंज में रात भर बारिश हो रही है। कमला पुल के ऊपर 6 फुट पानी बह रहा है। बेगमगंज से सुल्तानगंज रोड, माला बेरखेड़ी रोड बंद है और बेगमगंज से 50 गांव का संपर्क टूट गया है।

वार्ता
रायसेन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment