मध्यप्रदेश की धरती पर अवैध बूचड़खाने नहीं चलेंगे : चौहान

Last Updated 07 May 2017 09:06:28 PM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को घोषणा की है कि प्रदेश की धरती पर एक भी अवैध बूचड़खाने को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मोहनखेड़ा तीर्थ प्रेरक ज्योतिष सम्राट मुनि रिषभचन्द्र विजय के आचार्य पट्टाभिषेक समारोह में धार में आये चौहान ने कहा, "मैं मध्यप्रदेश की धरती पर एक भी अवैध बूचड़खाना संचालित नहीं होने दूंगा.\'\'

इस मौके पर उन्होंने मुनि रिषभचन्द्र विजय को अपना गुरु बनाया और उन्हें प्रदेश में राजकीय अतिथि का दर्जा दिया. धार के मोहनखेड़ा में टेंट की विशेष रूप से बनाई गई भरतपुरी नगरी में रविवार को देश की धार्मिक व राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति में मुनि रिषभचन्द्र विजय का आचार्य पद पर पट्टाभिषेक किया गया.



मुख्यमंत्री ने उनसे सद्बुद्धि, सामर्थ्य व सन्मार्ग पर चलने का आशीर्वाद मांगा. मुनि ने इस अवसर पर चौहान को सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का खिताब दिया और अपेक्षा की कि वे अगले ही दिन भोपाल जाकर सभी अवैध बूचड़खाने बंद करने का आदेश जारी करेंगे.

चौहान ने कहा, \'\'जैन धर्म ने \'जियो और जीने दो\' का मूलमंत्र दिया है. जीवों के प्रति दया का भाव और अहिंसा का संदेश दिया है. हम सभी इसे आत्मसात करें और जीवों के प्रति दया का भाव रखें.\'\'

उन्होंने कहा कि \'नमामि देवी नर्मदे - सेवा यात्रा\' कार्यक्रम से प्रदेश के प्रयासों के साथ ही अन्य नदियों के संरक्षण, पर्यावरण सुधार, जल संरक्षण के प्रयास भी किये जा रहे हैं.\'\' मध्यप्रदेश सरकार की \'बेटी बचाओ\' अभियान का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा, \'\'बेटियों के बिना सृष्टि नहीं चल सकती है. बेटियां हैं, तो कल है.\'\'

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment