एमपी विधानसभा उपचुनाव : अटेर में 21, बांधवगढ़ में 5 उम्मीदवार मैदान में

Last Updated 24 Mar 2017 07:29:24 PM IST

मध्यप्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी हो गई.


(फाइल फोटो)

भिंड जिले के अटेर विधानसभा उपचुनाव में 21 और उमरिया जिले के बांधवगढ़ में पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से दी गई जानकारी के मुताबिक, नाम-वापिसी के अंतिम दिन आज अटेर में दो और बांधवगढ़ में पांच उम्मीदवार ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिए.

दोनों उपचुनाव के लिए मतदान नौ अप्रैल को और मतगणना 13 अप्रैल को होगी.



जानकारी के अनुसार, अटेर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अरविंद सिंह भदौरिया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हेमंत कटारे, समाजवादी पार्टी के दिनेश सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी के अंगद सिंह और 17 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं.

इसी तरह बांधवगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सावित्री सिंह, भारतीय जनता पार्टी के शिवनारायण सिंह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विजय सिंह तथा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर केशकली कौल मैदान में हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment