डार्कनेट के जरिए ISIS की गतिविधियों से जुड़ा था Aligarh मुस्लिम यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट फैजान

Last Updated 20 Jul 2023 06:26:05 PM IST

झारखंड के लोहरदगा से एनआईए ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े फैजान अंसारी नामक जिस युवक को गिरफ्तार किया है, वह स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहा था। पहले गिरफ्तार युवक का नाम शाहबाज बताया जा रहा था। लेकिन, अब साफ हो गया है कि उसका नाम फैजान अंसारी है।


ISIS की गतिविधियों से जुड़ा था Aligarh मुस्लिम यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट फैजान

फैजान आईएसआईएस के देश-विदेश के एजेंट्स से डार्कनेट के जरिए जुड़ा हुआ था। वह अलीगढ़ स्थित मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दो साल पहले पढ़ाई करने गया था और इसी दौरान आतंकी संगठन के संपर्क में आया था। एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और पुलिस की टीम ने उसे लोहरदगा की मित्तल कॉलोनी स्थित उसके घर से मंगलवार की रात को ही पकड़ा था। लेकिन, उसकी गिरफ्तारी आधिकारिक तौर पर गुरुवार को हुई है।

फैजान के पिता फिरोज अंसारी बीएसएनएल में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी हैं। एनआईए ने उसके पास से कई डिजिटल एविडेंस जब्त किए हैं। अलीगढ़ से लौटने के बाद लोहरदगा में वह पिछले दो महीनों से रह रहा था और अपने घर से ही आईएसआईएस की ओर से मिले असाइनमेंट को लेकर सक्रिय था। एनआईए की टीम उस पर पिछले एक सप्ताह से नजर रही थी।

केंद्रीय जांच एजेंसियों ने जब फैजान अंसारी के आईएसआईएस के स्लीपर सेल होने की पुख्ता जानकारी हासिल की, तब उसे गिरफ्तार किया गया। उसके लैपटॉप की तलाशी ली गई तो उसमें से कई आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से भी संपर्क में था।

झारखंड के कई युवाओं के साथ ऑनलाइन चैटिंग के दौरान मजहबी दलील देकर उन्हें लगातार भड़काता रहता था। वह युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें संगठन से जोड़ रहा था। इस सिलसिले में आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment