सीबीआई ने न्यायालय से कहा, लालू प्रसाद समेत छह की सजा बढ़ायी जाये

Last Updated 09 Feb 2019 10:34:38 AM IST

सीबीआई ने झारखंड उच्च न्यायालय से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत छह मुजरिमों की सजा साढ़े तीन साल की कैद से बढ़ा कर सात साल करने की मांग की है।


लालू प्रसाद समेत 6 की सजा बढ़ायी जाये

केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने झारखंड उच्च न्यायालय से चारा घोटाले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जेल में बंद सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत छह मुजरिमों की सजा साढ़े तीन वर्ष की कैद से बढ़ा कर सात वर्ष करने की मांग की है।      

झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आर शंकर की पीठ ने लालू प्रसाद सहित छह अन्य मुजरिमों की सजा को बढ़ाने की मांग वाली सीबीआई की इस याचिका को दूसरी संबद्ध पीठ में भेजने का निर्देश दिया है।      

यह मामला आज न्यायमूर्ति आर शंकर की पीठ के सामने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन सुनवाई के दौरान अदालत ने इस मामले को संबद्ध पीठ में भेज दिया।      

देवघर कोषागार मामले में सीबीआइ की ओर से लालू प्रसाद सहित छह लोगों की सजा को बढ़ाने के लिए निचली सीबीआई अदालत के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की गई है ।
 

भाषा
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment