झारखंड : भाजपा विधायक संजीव सिंह का पूर्व उप-महापौर हत्या मामले में समर्पण

Last Updated 12 Apr 2017 08:41:29 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजीव सिंह ने धनबाद के पूर्व उप-महापौर की हत्या के मामले में अपने खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद मंगलवार को धनबाद पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया.


(फाइल फोटो)

पुलिस ने यह जानकारी दी. धनबाद पुलिस मंगलवार को धनबाद के पूर्व उप-महापौर नीरज सिंह की हत्या के मामले में संजीव सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हासिल करने में सफल रही.

नीरज सिंह और दो अन्य व्यक्तियों की 20 मार्च को घर लौटते समय हत्या कर दी गई थी.

हमलावरों ने नीरज सिंह के वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी और नीरज सिंह को 20 से अधिक गोलियां लगी थीं.



मामले में भाजपा (भाजपा) विधायक के चार करीबियों सहित छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

झारखंड सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment