स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी की तर्ज पर गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा
स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी गुजरात में 600 फुट सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
![]() सरदार पटेल की प्रतिमा |
स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी गुजरात में 600 फुट सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी , स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का दिया जायेगा नाम
अमेरिका के स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी से दुगनी उचाई पर गुजरात में सरदार सरोवर बांध पर लोह-पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसकी उचाई 600 फुट होगी और इसे स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का नाम दिया गया है.
31 अक्तूबर को इस प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया जायेगा जिसमे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह तथा कई बड़े लीडर पहुचेगे.
सरदार पटेल की प्रतिमा पर दिग्विजय ने दी मोदी को बधाई
सरदार सरोवर में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की लोहे की प्रतिमा स्थापित करने की योजना को लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है.
माइक्रो ब्लागिंग साइट ‘ट्विटर’ पर सिंह ने इस बारे में मंगवार को लिखा है कि सरदार सरोवर में लौह पुरूष सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने की योजना के लिए मैं मोदी को बधाई देता हूं.
उन्होंने लिखा कि यह वही सरदार पटेल हैं, जिन्होंने देश का गृह मंत्री रहते हुए साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाया था.
Tweet![]() |