जशपुर में जंगली हाथियों ने तोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र

Last Updated 01 Jul 2019 12:42:45 PM IST

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों के एक दल ने एक आंगनबाड़ी केंद्र और एक किसान का घर तोड़ने के बाद एक बुजुर्ग महिला को सूंड़ में लपेट कर दूर फेंक दिया।


नारायणपुर थाने के बछरांव गांव में हाथियों के दल का शिकार बनी महिला को चिंताजनक हालत में कुनकुरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जशपुर वन मंडल अधिकारी कृष्ण कुमार जाधव ने बताया कि बादलखोल अभयारण्य में विचरण कर हाथियों का दल कल देर रात बच्छरांव गांव पहुंच गया।

यहां सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र में तोड़फोड़ करने के बाद रात करीब साढ़े 12 बजे हाथियों के दल ने एक किसान का घर तोड़ दिया।

हाथियों के दल ने इस घर में सो रही वृद्ध महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हाथी ने इस महिला पर दांत से हमला किया, जिसके चलते उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

स्थानीय समाजसेवी महिला रीना बरला ने आरोप लगाया कि बछरांव इलाके के अनेक गांवों में पिछले 7 दिनों से बिजली नहीं है और शाम होते ही गांव के आसपास हाथियों का डेरा जम जाता है। रात में इन हाथियों की तबाही का दौर शुरू हो जाता है। 

वार्ता
पत्थलगांव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment