चांपा जिले में जमीन के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की हत्या

Last Updated 14 Mar 2017 06:58:43 PM IST

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में जमीन विवाद में ग्रामीणों ने दो सगे भाइयों की हत्या कर दी.


दो सगे भाइयों की हत्या

जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग सौ किलोमीटर दूर डभरा थाना क्षेत्र के कुदरी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की ह्त्या कर दी गई. डभरा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

डभरा थाना के थाना प्रभारी के पी मरकाम ने बताया कि कुदरी गांव निवासी महेत्तर खूंटे (50 वषर्) और फुलसाय सतनामी (50 वषर्) के परिवारों के बीच जमीन को लेकर बीते कुछ वर्षों से विवाद चल रहा था. गत 13 मार्च को होली के दौरान गांव में दोनों की मुलाकात हुई और विवाद होने लगा.



मरकाम के मुताबिक इस बीच महेत्तर का भाई रेशम लाल खूंटे और फुलसाय की पत्नी गौतमी (48 वषर्), पुत्र शिव (20 वषर्) तथा अन्य रिश्तेदार वहां पहुंच गए. उन्होंने बताया कि फुलसाय और उसके परिवार के सदस्यों ने दोनों भाइयों पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया.

पिटाई के कारण दोनों भाइयों महेत्तर और रेशम लाल खूंटे की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment