सूबे के विकास को मिलेगी तेज गति : नीतीश कुमार

Last Updated 07 Oct 2025 09:03:56 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ऊर्जा विभाग, जल संसाधन विभाग, उद्योग विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग,भवन निर्माण निगम से संबंधित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, कार्यारंभ एवं शिलान्यास किया।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने आज एक अणो मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में रिमोट के माध्यम से ऊर्जा विभाग, जल संसाधन विभाग, उद्योग विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग एवं भवन निर्माण निगम से संबंधित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कार्यारंभ किया।

आज के कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने 5847.66 करोड़ रुपये लागत की ऊर्जा विभाग की कुल 264 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जिसमें 3238.39 करोड़ रुपये की 223 योजनाओं का कार्यारंभ,शिलान्यास और 2609.27 करोड़ की 41 योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण शामिल है।

समयलाइव डेस्क
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment