Bihar Politics : मीसा भारती ने लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट दाखिल होने पर कहा, पुराना मामला है

Last Updated 09 Jun 2024 07:35:46 AM IST

Bihar Politics : पाटलिपुत्र से नवनिर्चित सांसद मीसा भारती ने शनिवार को लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट दाखिल होने पर कहा कि ये पुराना मामला है, देखिए वह लोग क्या करते हैं।


मीसा भारती

नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के ऑफर वाले बयान पर उन्होंने कहा कि यह मेरी जानकारी में नहीं है। मैं उस मीटिंग में नहीं थी। अब इसको केसी त्यागी ही क्लेरिफाई कर सकते हैं कि किस नेता का बयान है।

नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि नीतीश कुमार किंगमेकर की भूमिका में हैं, तो वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे।

इसके जबाव में मीसा भारती ने कहा कि यह पुरानी मांग रही है और डबल इंजन की सरकार है। आज तक प्रधानमंत्री ने यह मांग पूरी नहीं की है, लेकिन ये अच्छा मौका है उन्हें मांग करनी चाहिए। प्रधानमंत्री को बिहार की मांग पूरी करनी चाहिए।

मीसा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार को मांग करनी चाहिए और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाना चाहिए और बंद चीनी मिलों को खुलवाना चाहिए।

नीतीश कुमार का कहना था कि लोकसभा चुनाव के बाद एक लाख नौकरियां देंगे। इस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या-क्या कहते थे, लेकिन जब हम 17 महीने सरकार में आए तब तेजस्वी ने सभी मांग पूरी की।

नीतीश जी इतना सपोर्ट कर रहे हैं तो बिहार को महत्वपूर्ण विभाग भी मिलने चाहिए। जिससे बिहार के विकास में योगदान मिल सके। हम लोग अग्नि वीर के अलावा जिन मु्द्दों पर बात करते आए हैं उन्हें संसद में उठाएंगे।
 

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment