तेजस्वी यादव ने पूछे सवाल, PM मोदी के मंच पर सीएम नीतीश कुमार क्यों नहीं गए?

Last Updated 16 Apr 2024 08:03:54 PM IST

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए हैं।


पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दो जगह कार्यक्रम था, लेकिन, दोनों जगहों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं बुलाया गया।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि पीएम के मंच पर नीतीश कुमार क्यों नहीं बुलाए गए, क्या भाजपा को डर लग रहा है। जदयू के लोगों को भी बताना चाहिए कि जो जदयू के सर्वमान्य नेता हैं, उन्हें भाजपा मंच पर क्यों नहीं बैठाना चाहती है। प्रधानमंत्री के संविधान सभा में 90 प्रतिशत सनातनी होने के बयान के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आखिर इस प्रश्न का क्या मतलब है?

उन्होंने कहा कि संविधान देश की सबसे पवित्र किताब है। भाजपा के प्रत्याशी खुलेआम इसे समाप्त करने की बात कर रहे हैं। इनको और कुछ तो आता नहीं है केवल हिंदू-मुस्लिम की बात करना है। आप 10 साल पीएम हैं, आपने क्या किया, ये बताएं। पीएम नौकरी, गरीबी और काला धन जैसे मुद्दों पर क्यों नहीं बोल रहे। इन बातों से बिहार का भला नहीं होने वाला है, मुद्दों की बात होनी चाहिए। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि लालू जी प्रचार करने जाएंगे ही।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment