Amit Shah : सोनिया-लालू का लक्ष्य बेटों को PM, CM बनाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) का एकमात्र लक्ष्य अपने-अपने बेटों को क्रमश: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना है।
![]() केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह |
शाह ने पटना के पालीगंज प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बिहार दौरे का जिक्र करते हुए कहा, ‘अभी-अभी मोदी जी आए थे, उन्होंने देश भर में दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया है।
मगर मोदी जी को बिहार की जनता की ओर से एक विशेष बात के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इतने सालों से कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद यादव जी सत्ता में रहे, लेकिन उन्होंने कपरूरी ठाकुर जी का सम्मान नहीं किया। बिहार के पिछड़ा वर्ग के हितैषी और बिहार के जननायक कपरूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है।’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया। लालू जी ने भी पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर अपने परिवार के लिए जीया।’ शाह ने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है।
लालू जी का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। मुझे बताइए, जो अपने बेटे-बेटियों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनाना चाहते हों, वे आपके बेटे का भला कर सकते हैं क्या ।’
उन्होंने कहा, ‘पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग, गरीब और दलित का अगर कोई भला कर सकता है तो केवल और केवल नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी कर सकती है, इसलिए हमने कई प्रकार के काम गरीबों के लिए किया है।
मोदी ने 10 साल के अंदर पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग के लिए ढेर सारे काम किए हैं। लालू जी जिसकी गोदी में बैठे हैं, उस कांग्रेस पार्टी ने हमेशा पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग का अपमान किया।’
शाह ने आरोप लगाया, ‘ मंडल आयोग की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबा दिया और जब संसद में पेश हुआ तब राजीव गांधी ने दो घंटे भाषण देकर ओबीसी आरक्षण का विरोध किया, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इसका समर्थन किया। आज लालू प्रसाद उसी कांग्रेस पार्टी की गोदी में जाकर बैठे हैं, जिसने हमेशा ओबीसी का विरोध किया।’
| Tweet![]() |