Bihar: सीतामढ़ी के सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 50 स्कूली बच्चे बीमार

Last Updated 13 Sep 2023 09:56:10 AM IST

बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद लगभग 50 स्कूली बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।


एक बार फिर स्कूल में मिड डे मील की शिकायत सामने आई है। सीतामढ़ी जिले के डुमरा ब्लॉक स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद लगभग 50 स्कूली बच्चों ने कथित तौर पर पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है।

सदर अस्पताल की डॉ. सुधा झा ने बताया, "मिड डे मील में गिरगिट का शिकायत लेकर आए थे। अभी सभी बच्चे स्वस्थ हैं और कोई लक्षण नहीं है। हमने बच्चों को देख-रेख में रखा है। हमारी टीम तैयार है और सभी सामान्य हैं।"

बताया जा रही है कि मंगलवार को पीपल के पेड के नीचे खाना बनाया जा रहा था। इस दौरान खाने में कुछ मिलने की सूचना बच्चों ने दी,जिसके बाद हंगामा मच गया।

अक्सर देखा जाता है कि मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की तबियत खराब हुई हो गई है। बाबजूद इसके ऐसी खबरें रुकने का नाम नहीं ले रही।

बताया जा रहा है कि बच्चों को परोसे जाने वाला खाना पेड़ के नीचे बनाया जा रहा था।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment