स्वतंत्रता दिवस समारोह के आमंत्रण कार्ड में बड़ी चूक, RJD के MLC को प्रशासन ने बता दिया विरोधी दल का नेता

Last Updated 12 Aug 2023 03:55:04 PM IST

स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पटना प्रशासन द्वारा गणमान्य लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। इस आमंत्रण पत्र को भेजने के क्रम में प्रशासन ने एक बड़ी चूक कर दी, जिसे लेकर अब लोग मजे ले रहे हैं।


दरअसल, पटना के गांधी मैदान में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए गणमान्य लोगों को निमंत्रण कार्ड भेजा जा रहा है। राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह को विरोधी दल का नेता बताकर कार्ड भेजा गया। इसके बाद सुनील सिंह ने भड़कते हुए इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

राजद के एमएलसी सुनील सिंह ने सोशल मीडिया पर पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि द्वारा भेजे गए आमंत्रण कार्ड की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि, जो राज्य के मुख्यमंत्री वाले नालंदा जिला के ही मूल निवासी हैं। उनको मैं तहेदिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आमंत्रण कार्ड पर मुझे सरकार द्वारा निर्गत अधिसूचना के ठीक विपरीत उप मुख्य सचेतक, विरोधी दल का दर्जा दे दिया है।"

उन्होंने आगे कटाक्ष करते हुए लिखा कि " 'माननीय' को न तो 'माननीय' लिखना है और न तो समझना है। यह तो ऊपर से ही 'साहब जी' का आदेश है, अतः इसमें तो कोई खास ग्लानि की बात नहीं है।"

उन्होंने आगे लिखा "महाविद्वान रवि साहब भली-भांति जानते हैं कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री की भृकुटी कतिपय कारणों से मेरे ऊपर हमेशा तनी रहती है। अतः उन्होंने अपने प्यारे आका को खुश करने के ख़्याल से मुझे उप मुख्य सचेतक, विरोधी दल का दर्जा दे दिया है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment