भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल देंगे बिहार पुलिस के खिलाफ विशेषाधिकार का नोटिस
Last Updated 20 Jul 2023 01:04:57 PM IST
पटना पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हुए बिहार से भाजपा के लोकसभा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बिहार पुलिस के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने की बात कही है।
![]() जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (फाइल फोटो) |
संसद भवन परिसर में आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आरोप लगाया कि बिहार पुलिस ने उनके खिलाफ गुंडों जैसा व्यवहार किया।
उन्होंने अपना परिचय देते हुए पुलिस को यह बताया कि वे सांसद हैं लेकिन परिचय देने के बावजूद गुंडों की तरह व्यवहार करते हुए उनपर लाठियां बरसाई गई।
उन्होंने आगे कहा कि यह सांसद के विशेधिकार हनन का मामला बनता है। उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष से मुलाकात कर सारे मामले की जानकारी दी है और वे आज ही विशेषाधिकार का नोटिस देकर राज्य के पुलिस मुखिया सहित अन्य जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
| Tweet![]() |