पटना में बाइक से जा रहे प्रापर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

Last Updated 23 May 2023 01:04:37 PM IST

पटना के दानापुर इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार देर रात की है।


मृतक अमर कुमार राय को तीन गोलियां लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने उसे चित्रगुप्त नगर के वार्ड नंबर 9 में आने के लिए कहा था, ये लोग उसके जानकार थे। राय बाइक से बाजार समिति पटना से लौट रहा था, जब वह वहां पहुंचा तो अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

राय ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। हमलावरों ने उन्हें तीन गोली मारी और हवा में भी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस ने दावा किया कि राय हाल ही में जमीन बेचने में शामिल थे और उन्होंने अच्छा खासा कमीशन कमाया था। उनकी हत्या का कारण कमीशन का बंटवारा हो सकता है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment