राबड़ी देवी से पूछताछ के पर भड़के तेजस्वी, कहा कर्नाटक चुनाव के बाद बिहार से डर

Last Updated 19 May 2023 04:10:38 PM IST

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पूछताछ के बाद शुक्रवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।


तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद उन्हें सबसे अधिक बिहार से डर लग रहा है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने यहां बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव में भाग लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमे पहले से ही इसकी आशंका है। वे हमें निशाना बनाएंगे, क्योंकि उन्हें कर्नाटक के बाद सबसे अधिक डर बिहार से लग रहा है।

उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में चार्जशीट में मेरा नाम नहीं है, लेकिन अगर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मेरा नाम जोड़ दिया जाए, तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा हो सकता है। लेकिन, जनता सबकुछ देख रही है।

तेजस्वी यादव ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को भाजपा के लिए एक सबक बताते हुए कहा कि इससे भी बुरा हाल उनका लोकसभा चुनाव 2024 में होना है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से नई दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय में गुरुवार को पूछताछ हुई। पूछताछ की यह प्रक्रिया करीब 5 घंटे 30 मिनट तक चली।

तत्कालीन रेल मंत्री और उनके पति लालू प्रसाद के कार्यकाल में कथित नौकरी के बदले जमीन मामले को लेकर उनसे करीब दो दर्जन प्रश्न पूछे गए।

पिछले तीन महीने के दौरान जांच एजेंसी इस मामले में लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती, चंदा यादव और रागिनी यादव से भी पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में लालू प्रसाद के परिजनों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment