बिहार : बदमाशों की नरसंहार की धमकी के बाद स्कूल बंद, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated 19 May 2023 02:50:05 PM IST

बिहार में विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठा रहा है। इस बीच भागलपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां बदमाश की धमकी के बाद एक सरकारी स्कूल पिछले एक सप्ताह से बंद है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।


बिहार : बदमाशों की नरसंहार की धमकी के बाद स्कूल बंद

बताया जाता है कि नाथनगर स्थित राजकीय मुनिराम खेतान मध्य विद्यालय सात दिनों से बंद है। स्कूल के प्रिंसिपल पंकज कुमार का आरोप है कि पास के ही एक दबंग ने स्कूल में घुसकर नरसंहार की धमकी दी थी, जिससे सभी शिक्षक डरे हुए हैं।

प्रिंसिपल ने बताया कि दबंग विक्रांत कुमार स्कूल में आकर धमकी देता है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस और विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है।

इधर, जिले के शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्कूल नहीं आने के आरोप में प्रिसिपल पंकज को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

भागलपुर के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि ऐसी शिकायत मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जो भी दोषी पाए जायेंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।

आईएएनएस
भागलपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment