Patna : माफिया अतीक अहमद के समर्थन में नारे, पुलिस करेगी कार्रवाई
प्रयागराज (Prayagraj) में मारे गये माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के समर्थन में नारेबाजी करने वाले पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
![]() प्रयागराज में मारे गये माफिया डॉन के समर्थन में नारेबाजी करते लोग। |
सिटी एसपी ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को पटना जंक्शन (Patna Junction) के समीप दर्जनों लोगों ने अतीक अहमद जिंदाबाद (Atiq Ahmed zindabad slogans) और अमर रहे के साथ पीएम मोदी (PM Modi) और UP के CM Yogi Adityanagh के खिलाफ नारेबाजी की थी। पुलिस का कहना है कि नारेबाजी करने वाले रईस गजनवी (Rais Ghaznavi) की पहचान की गयी है।
वह बाकरगंज मोहरामपुर का रहने वाला है। मार्केट में उसकी बैग की दुकान है। पुलिस को पता चला है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
पुलिस Rais Ghaznavi के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है। एसडीओ एवं एसडीपीओ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करेंगे।
247 नियंत्रण कक्ष बनाए गए
जिले में 24 घंटे काम करने वाले नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसकी दूरभाष संख्या 0612- 2219810 /0612- 2219234 है। आपात नंबर सेवा 112 एवं आवश्यकतानुसार जिला नियंत्रण कक्ष तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष से भी दूरभाष सं. डायल-100/9470001389 पुलिस हेल्पलाइन पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
तीन पालियों को कार्य करेगा नियंत्रण कक्ष
जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 25 सुरक्षित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। गांधी मैदान, पटना स्थित नमाज स्थल पर 06 सुरक्षित दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है। पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में 13 सुरक्षित दंडाधिकारियों, दानापुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 12 सुरक्षित दंडाधिकारियों, बाढ़ अनुमंडल में 02 सुरक्षित दंडाधिकारियों, मसौढ़ी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 02 सुरक्षित दंडाधिकारियों तथा पालीगंज अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 07 सुरक्षित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
नमाजियों का गांधी मैदान में इन गेटों से होगा प्रवेश
गांधी मैदान में नमाजियों का आगमन गेट नं. 04, 05, 06, 07, 08, 09 एवं 10 से होगा। वाहनों से आने वाले नमाजियों का प्रवेश गेट नं. 05, 07 एवं 10 से होगा। इन वाहनों की पाकिर्ंग गेट नं. 5 से 10 के बीच बैरिकेडिंग कर की जाएगी। पुलिस अधीक्षक, यातायात अपनी निगरानी में यातायात प्रबंधन एवं पाकिर्ंग की व्यवस्था कराएंगे।
अप्रिय घटना रोकना अधिकारियों की जिम्मेवारी
डीएम व एसएसपी ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, थानाध्यक्ष, सीओ, एसडीओ, एसडीपीओ की विशेष जिम्मेवारी है। थानाध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों को आसूचना तंत्र को सुदृढ़ कर विधि-व्यवस्था संधारण को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है। थानाध्यक्ष ही अपने-अपने इलाके में विधि-व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी हैं। एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने संबंधित थाना क्षेत्र में पर्व के दरम्यान 24 घंटे गश्ती की व्यवस्था अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगे।
एंबुलेंस की भी व्यवस्था
गांधी मैदान में ईद की नमाज के अवसर पर मुख्य प्रवेश द्वारों के समीप एक-एक तथा जिला नियत्रंण कक्ष में एक एम्बुलेंस चिकित्सकों एवं आवश्यक संसाधनों के साथ प्रतिनियुक्त रहेगा। सिविल सर्जन को जिले के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर भी मेडिकल टीम तथा एम्बुलेंस तैनात रखने का निर्देश दिया गया है। किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच, एम्स एवं गुरू गोविंद सिंह अस्पताल, पटना सिटी अलर्ट रहेंगे। सिविल सर्जन इन अस्पतालों से समन्वय कर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराएंगे।
फायर ब्रिगेड की तैनाती
जिला अग्निशाम पदाधिकारी गांधी मैदान के प्रमुख द्वारों, जिला नियंत्रण कक्ष, पटना सिटी नियंत्रण कक्ष एवं जिले के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर अगिशमन दस्ता एवं फायर ब्रिगेड को तैनात रखेंगे। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च तथा मोबाइल पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के पूर्ण प्रभार में रहेंगे। विधि-व्यवस्था संधारण एवं अन्य व्यवस्थाओं के वरीय सम्पूर्ण प्रभार में अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था एवं नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रहेंगे।
| Tweet![]() |