शादी समारोह पसरा मातम, नाच के दौरान मामूसी विवाद में चली गोली से इंजीनियर की मौत

Last Updated 07 Feb 2023 11:43:00 AM IST

बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह की खुशी तब मातम में बदल गई, जब मामूली विवाद में चली गोली एक युवक को जा लगी और उसकी मौत हो गई।


मृतक उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में रेलवे जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था और शादी समारोह में शामिल होने आया था।

पुलिस के मुताबिक, मंझौवा गांव निवासी अजय सिंह की बेटी की बारात सोमवार रात पकड़ी गांव में आई थी। बारात में नाच का कार्यक्रम चल रहा था। तभी किसी बात को लेकर लड़की पक्ष और बारातियों के बीच विवाद हो गया। इसी बीच किसी ने गोली चला दी जो अभिषेक को जा लगी।

बताया जाता है कि आनन फानन में अभिषेक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया।

कृष्णागढ के थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में कर मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

बताया जाता है कि मृतक की करीब एक साल पहले ही नौकरी हुई थी और इसी साल मई में शादी होने वाली थी।

आईएएनएस
आरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment