बिहार : सोनपुर मेले में बड़ा हादसा, हाई-टेंशन बिजली के तार पर गिरा झूला, 5 घायल

Last Updated 21 Nov 2022 09:37:59 AM IST

बिहार के सोनपुर मेले में रविवार शाम 70 फीट ऊंचे फेरिस व्हील के टूट जाने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में पांच लोग घायल हो गए।


पांचों लगभग 50 फीट की ऊंचाई से गिरे, उनमें से एक की पहचान अमन खान के रूप में हुई, जो हाई-टेंशन बिजली के तार पर गिरने के बाद गंभीर रूप से झुलस गया।

सोनपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ितों को इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले जाया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर है। "जैसे ही हमें घटना की जानकारी हुई, सोनपुर मेले में तैनात हमारी टीम ने बचाव कार्य शुरु कर दिया। हमने झूले के संचालक और मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनके परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित किया गया।"

रविवार को सोनपुर मेले में खासी भीड़ देखी गई। ऊंचे झूले मेले के प्रमुख आकर्षणों में से एक था।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment