धनबाद के वासेपुर में फिर खून से लाल हुई गली, दो किशोरों को दौड़ाकर पकड़ा और रेत दिया गला

Last Updated 17 Oct 2022 09:44:56 PM IST

धनबाद शहर के वासेपुर इलाके में दो किशोरों की गला रेतकर नृशंस हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है। इस वारदात के पीछे लव अफेयर में हुए विवाद को वजह माना जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक महिला भी शामिल है।


वासेपुर में दो किशोरों को दौड़ाकर पकड़ा और रेत दिया गला

इस डबल मर्डर को लेकर वासेपुर में गम और गुस्से का माहौल है। सोमवार शाम दोनों के शव पोस्टमार्टम के बोद परिजनों को सौंपे गये। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा। यह वारदात बीती रात की है। वासेपुर के आरा मोड़ गनी मुहल्ला में आधा दर्जन युवकों ने दो किशोरों मोहम्मद साहिल (14) और मोहम्मद सुहैल (15) को दौड़ा कर पकड़ा और उनका गला रेत दिया। दोनों दोस्त थे और वासेपुर की न्यू अफसर कॉलोनी मारूफगंज के रहने वाले थे। वारदात के बाद किसी की सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों के शव तंग गली में एक-दूसरे से 15 फीट की दूरी पर पड़े थे। हत्याकांड के बाद इलाके में भारी भीड़ जुट गई। इस वजह से पुलिस को दोनों लाशों को कब्जे लेने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस ने जिन पांच लोगों को हिरासत में लिया है, उसमें वासेपुर में रहने वाले मोंटी, तबरेज, साजिद और रॉकी शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मारे गये साहिल-सुहैल की मोंटी और रॉकी के साथ पहले भी लड़ाई हो चुकी है। इस लड़ाई का कारण एक लड़की थी। हालांकि पुलिस को अभी तक उस लड़की की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि हिरासत में लिये गए लोग ही उन दोनों की हत्या में शामिल है। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरबिंद कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

आईएएनएस
धनबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment