लालू ने मुझसे मंत्री बनने को कहा, उन्होंने ही मुझे पद छोड़ने को कहा : सुधाकर सिंह

Last Updated 05 Oct 2022 08:09:11 AM IST

बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर मंत्री बने और उनके निर्देश पर ही उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया।


बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह

"मैंने इस्तीफा दे दिया है या पार्टी ने इसे ले लिया है .. चर्चा का मुद्दा नहीं है। चर्चा का मामला उन मुद्दों पर है जिन पर मैंने इस्तीफा दिया था। लालू प्रसाद यादव ने मुझे कैबिनेट में शामिल होने और मंत्री बनने का निर्देश दिया और मैंने उनके निर्देश पर ही पद छोड़ दिया।"

"मुख्यमंत्री के पास अपने मंत्रिमंडल के किसी भी मंत्री को बर्खास्त करने की शक्ति है, लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि जिन मुद्दों पर मैंने इस्तीफा दिया है, उन पर चर्चा की जानी चाहिए। जब मैं कृषि मंत्री था, मैंने बिहार के किसानों के लिए केवल एक कृषि रोड मैप तैयार करने की मांग की थी।"



उन्होंने कहा, कौन कह रहा है कि नेता सरकार में रहकर सवाल नहीं उठा सकते। मैं उन्हें चुनौती देना चाहता हूं। देश के संविधान ने हमें सरकार में रहकर लोगों की अनियमितताओं को उठाने का अधिकार दिया है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment